बीकानेर : शिक्षा मंत्री ने राजकीय मोहता मूलचंद स्कूल में किया वाटर कूलर का लोकार्पण

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अध्यापिका कांता छंगाणी द्वारा स्कूल के लिए भेंट किए गए वाटर कूलर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एमएम स्कूल में 5 कमरे और भवन की मरम्मत का तखमीना बनाकर भिजवाया जाए, जिससे इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि एमएम स्कूल शहरी क्षेत्र का प्रमुख विद्यालय है। जहां के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है। इस स्कूल के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न संकाय प्राथमिकता के आधार पर खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है। यह देश भर की अभिनव योजना है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार द्वारा सभी सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के रूप में क्रमोन्नत किया गया है। पिछले साढ़े वर्षों में 123 महाविद्यालय खोले गए हैं। कार्यक्रम में जनार्दन कल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, स्कूल प्राचार्य रघुवीर परसोलिया, कांता छंगाणी, श्यामलाल छंगाणी, घनश्याम दास, राजेंद्र कुमार, शिवकुमार, नवरतन, राकेश कुमार छंगाणी, वीरेंद्र अभाणी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *