बीकानेर : डिग्गी में डूबने से दो भाइयों की मौत,पढ़े खबर

चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव खरतवास में मंगलवार देर शाम खेत में बनी डिग्गी में पानी निकालने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पानी निकालते समय पैर फिसलने से छोटे भाई डिग्गी में गिर गया और डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने उसको बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी डिग्गी में गिर गया। सूचना मिलने पर रात को तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, ग्रामीणों की सहायता से डिग्गी को जनरेटर से खाली करवाया। वहीं, देर रात तक करीब 12 बजे दोनों बच्चों के शव निकालकर तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के समुद्र कर दिया। तारानगर थानाधिकारी गोविन्दराम विश्रोई ने बताया कि खरतवास निवासी शुभकरण नायक ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई महेन्द्र नायक गांव में खेत में काश्त करता है। मंगलवार देर शाम उसके भाई के बेटे अरुण (12) और मनीष (10) पड़ोसी मोहन लाल ने के खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालने गए थे। मनीष द्विग्नी से पानी निकाल रहा था। उसका पैर फिसलने से वह दिग्गी में गिर गया और दूबने लगा। छोटे भाई मनीष को पानी में टूबता देख बड़ा भाई अरुण ने उसको बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी डिग्गी में गिर गया, जिससे दोनों की दूखने पर मौत हो गई। पानी लेकर काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजन जब पड़ोसी के खेत में देखने गए तो उनके होश उड गए। दोनों बच्चों के शव डिग्गी में तैर रहे थे। पुलिस ने दोनों बच्चों के का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुद कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *