राजस्थान के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़े खबर

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में अब तक 46% ज्यादा हो चुकी है। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है। वहीं, कोटा (बूंदी, झालावाड़, कोटा), उदयपुर (बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर) के साथ-साथ जोधपुर संभाग (पाली, सिरोही) के जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई के बाद राज्य में बारिश का यह दौर धीमा पड़ सकता है। उधर, दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश हुई है। अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर समेत 10 जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 से लेकर 4 इंच तक पानी गिरा। MP में हो रही तेज बारिश से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कोटा-श्योपुर का संपर्क कट गया। यहां नदी का पानी खातोली के पास इंटरस्टेट हाईवे पर बनी पुलिया के ऊपर बह रहा है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है। नदी में पानी बढ़ने के बाद बारां जिले के 5 गांव हनोटिया, आखेड़ा, साकली, फतहपुर तथा जलेडा में टापू पर फंसे 12 पुरुषों और 4 महिलाओं को SDRF की टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अजमेर, चित्तौड़गढ़़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर में हुई तेज बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया। अजमेर में मंगलवार शाम हुई बारिश के बाद दरगाह रोड पर घुटनों तक पानी भर गया। तेज स्पीड के साथ बाजार में पानी बहने लगा। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर के मावली में हुई, जहां 120MM पानी बरसा। चित्तौड़गढ़ के वागन डेम पर भी बीती देर शाम से रात तक 105MM बारिश हुई। जयपुर में भी देर शाम दिल्ली बाइपास के जैतपुरा खिंची और उसके आसपास हुई तेज बारिश के बाद बरसाती नदी टोडी लंबे समय बाद बहती नजर आई। बारिश के बाद यहां खेतों में भी पानी भर गया।

आषाढ़ से ही मेहरबान रहे इंद्रदेव
आषाढ़ से ही इंद्रदेव मेहरबान रहे हैं। राजस्थान में 12 जुलाई तक अमूमन 102.4MM बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 149.2MM बारिश हो चुकी है। जिलेवार स्थिति देखें तो बीकानेर में अब तक सामान्य से 221 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। गुरुवार से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है और ऐसा माना जाता है सावन के महीने में सबसे ज्यादा बारिश होती है। ज्योतिषी आज इसका अनुमान भी जताएंगे। इसके लिए जयपुर के जंतर-मंतर पर देर शाम वायु परीक्षण भी करवाया जाएगा।

अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 13 जुलाई यानी आज कोटा (बूंदी, झालावाड़, कोटा), उदयपुर (बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर) के साथ-साथ जोधपुर संभाग (पाली, सिरोही) के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश या एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। 14 जुलाई को बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर और जैलसमेर जिले में हल्की बारिश से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *