
पूगल. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कार्यालय में रखी जालियां काट रहे नौ जने गिरफ्तार किए गए। पुलिस के अनुसार सोमवार को अमरपुरा के पास आरडी 746 की पंपिग स्टेशन पर नहर के पास विभाग की रखी जालियां काटकर कुछ लोग ले जाने का प्रयत्न कर रहे थे। इनमें एक जने को विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया। अन्य लोग मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर पूगल थाने से हेड कांस्टेबल रामस्वरूप पुलिस जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे। आइजीएनपी विभाग के कर्मचारियों द्वारा पकड़े आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद काफी प्रयास के बाद चोरी की वारदात में शामिल नौ जनों को एक पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। चोरी के आरोपी में महेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल सांसी खारी चारणान, ओमप्रकाश पुत्र कोजूराम सांसी, बाबूलाल पुत्र कोजुराम सांसी, मुकेश पुत्र कोजुराम सांसी नोखा दैया निवासी, विनोद कुमार पुत्र सुखाराम सांसी निवासी 12 केवाईडी, लक्ष्मणङ्क्षसह पुत्र चंद्रङ्क्षसह, जेठू ङ्क्षसह पुत्र चंद्रङ्क्षसह नोखा दैया, मेहंदी हसन पुत्र रईस खां निवासी बीकानेर, कानङ्क्षसह पुत्र बद्री ङ्क्षसह निवासी खेराठ नागौर को गिरफ्तार किया गया। नहर विभाग कर्मचारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड दिया गया।
मारपीट करने का मामला दर्ज
सूडसर ञ्च पत्रिका. सेरूणा थाना क्षेत्र के राजेडू गांव निवासी एक महिला ने अपने बहन के पोते पर पति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। सेरूणा थाने में दर्ज करवाए मामले में पीडि़ता तुलसीदेवी ने बताया कि उसके कोई भाई नहीं होने पर उसके पिता ने अपने दो खेतों में से एक-एक खेत उसे व उसकी बहन भंवरी को दे दिया। उसके स्वयं के कोई संतान नहीं होने पर उसने नारायण को गोद लिया। अब उसकी बहन की मृत्यु के बाद बहन का बेटा नागरमल राजेडू में ही बस गया। बहन के हिस्से का खेत नागरमल जोतता है और उसके हिस्से का खेत वह अपने परिवार के साथ जुताई करती है, लेकिन नागरमल दोनों खेतों पर कब्जा करने के लिए आए दिन विवाद करता रहता है। रविवार को उसका पति हीरालाल खेत के रास्ते आ रहा था तो आरोपी ओमप्रकाश पुत्र नागरमल और रामप्रताप पुत्र दीपाराम ने रास्ता रोक कर उनके साथ मारपीट की। मारपीट में हीरालाल घायल हो गए तो परिजन उन्हें पीबीएम अस्पताल बीकानेर ले गए, जहां उपचार चल रहा है।