
जयपुर, राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान दक्षिण राजस्थान के 6 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। बांसवाड़ा, जालोर, कोटा, उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात हिल स्टेशन माउंट आबू में 3 इंच हुई। बाड़मेर में बीती रात हुई तेज बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई और दुपहिया वाहन आधे डूब गए। मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट देखे तो जोधपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, झालावाड़, जालोर, दौसा, बारां में भी 1 से 2 इंच के बीच बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर में बीती देर रात तेज बारिश हुई और यहां करीब आधे घंटे के दौरान 43MM बरसात दर्ज हुई। बारिश के बाद बाड़मेर शहर में पानी भर गया और कई ढलान वाले एरिया में पानी नदियों की तरह बहता नजर आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दुपहिया वाहन चालक फंस गए और गिर गए। बाड़मेर के अलावा माउंट आबू में सबसे ज्यादा 81MM बारिश हुई। इसी तरह बांसवाड़ा के बागीडोरा, सलोपत, झालावाड़ के असनावर, प्रतापगढ़, उदयपुर के जयसमंद, ऋषभदेव, कोटा के सिंगोद में भी अच्छी बारिश हुई।
बीसलपुर में दूसरे दिन भी आया पानी
बारिश के बाद टोंक के बीसलपुर बांध में लगातार दूसरे दिन भी पानी आया। इसके चलते बांध का जलस्तर कल की तरह 309.12 आरएल मीटर बना हुआ है। वहीं दौसा के मोरेल डेम के कैचमेंट एरिया में 40MM बारिश होने के बाद बांध का गेज 0.41 आरएल मीटर से बढ़कर 1.22 आरएल मीटर पर पहुंच गया।
5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी राजस्थान में हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं, अलवर में आज बारिश हो सकती है। वहीं 12 से 14 जुलाई के बीच झालावाड़, उदयपुर, जालौर, अजमेर, बारां, नागौर, जालौर, बूंदी, भीलवाड़ा, राजसमंद और डूंगरपुर जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली जिलों में 12 व 13 जुलाई के लिए भारी बारिश की संभावना जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।