
श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर के चूनावढ़ में सोमवार रात दो युवकों ने एक दूध बेचने वाले को पीट दिया। असल में दूध बेचने वाले के भतीजे से रविवार को ही युवकों का विवाद हुआ था। उसके बाद से दोनों युवक दूध विक्रेता से रंजिश रखे हुए थे। सोमवार रात जब दूध विक्रेता दूध बेचने के लिए जा रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में दूध विक्रेता और हमला करने वाला दोनों ही घायल हो गए। हमला करने वाले युवक के ज्यादा गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। जबकि दूध विक्रेता का इलाज चूनावढ़ में ही किया जा रहा है। दूध विक्रेता की ओर से दर्ज मामले में गांव के ही दो युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
दूध बेचने जाते समय किया हमला
पुलिस में दर्ज करवाए मामले में दूध बेचने वाले कृष्ण कुमार ( 20 ) ने आरोप लगाया कि सोमवार शाम व दूध बेचने के लिए निकला था। इसी दौरान वार्ड छह में गांव के ही दीपांशु और उसके साथी सागर ने उस पर हमला कर दिया। दोनों ने पहले कृष्ण कुमार से विवाद किया। बाद में दोनों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ी कि कृष्ण कुमार और दीपांशु दोनों को ही चोट आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपांशु की हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। कृष्ण कुमार का इलाज चूनावढ़ में ही किया जा रहा है।
दीपांशु के लिए जा रहे हैं बयान
मौके पर पहुंचे चूनावढ़ पुलिस के कॉन्स्टेबल देवेंद्र बक्शी ने बताया कि रविवार को ही कृष्ण कुमार के भतीजे का दीपांशु और सागर से विवाद हो गया था। इस संबंध में एक दिन पहले मामला दर्ज हुआ था। इसी से दीपांशु और सागर कृष्ण कुमार से रंजिश रखे हुए थे। इसी के मद्देनजर सोमवार को दोनों ने मौका देखकर कृष्ण कुमार पर हमला कर दिया। हमले में घायल दीपांशु के बयान लेने के लिए पुलिसकर्मी श्रीगंगानगर गए हैं।