स्कूल में सुविधाओं के लिए तालाबंदी, स्कूल के आगे डटे ग्रामीण: पढ़े खबर

श्रीगंगानगर, जिले के सरकारी स्कूल खुलने के साथ ही इन्हें अपग्रेड करने की डिमांड भी उठने लगी है। रायसिंहनगर के गांव ततारसर में अभी स्कूल अपग्रेड करने के लिए आंदोलन थमा ही नहीं था कि जैतसर इलाके केगांव पांच जीबी ( बी ) में ग्रामीणों ने सुविधाओं की मांग करते हुए तालाबंदी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पहले ही तहसीलदार को ज्ञापन देकर स्कूल में सुविधाएं डवलप नहीं करवाने पर 11 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी थी।

सुबह से लगाया स्कूल के आगे धरना
ग्रामीणों ने सुबह से स्कूल के आगे धरना लगा दिया। उनका कहना था कि स्कूल में स्टाफ ही नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स की कई विषयों की पढ़ाई पर इफेक्ट पड़ता है। वहीं शौचालय जैसी सुविधाएं भी यहां नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स परेशान होते हैं। उन्होंने स्कूल में सुविधाएं डवलप करने की मांग करते हुए कहा कि पिछले करीब साठ साल से ज्यादा समय से स्कूल को अपग्रेड भी नहीं किया गया है। शुरू में स्कूल प्राइमरी तक बनाया गया और आज भी यह इसी स्तर का बना हुआ है।

स्कूल अपग्रेड नहीं होने से पढ़ाई पर पड़ता है असर
ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल अपग्रेड नहीं होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर असर पड़ता है। उन्हें पढ़ने के लिए पास के गांवों में जाना पड़ता है। साठ साल पहले स्कूल को प्राइमरी तक ही शुरू किया गया था। उसके बाद से इसे प्रमोट किया ही नहीं गया। ग्रामीणों ने कई बार मांग उठाई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *