जयपुर के मॉल ट्राइटन में शनिवार सुबह एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक दौड़ते हुए आया और तीसरे फ्लोर से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसका सिर फट गया। मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारीम मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव कावंटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि झोटवाड़ा पुलिया के पास ट्राइटन शॉपिंग मॉल में सुसाइड किया गया है। शनिवार सुबह 9 बजे मॉल में एक युवक आया था। जो मॉल में तेजी से घुसा युवक एक्सिलेटर से तीसरी मंजिल पर पहुंचा। एक किनारे अपनी चप्पल उतारी। बाद में भागकर तीसरे फ्लोर की रेलिंग के ऊपर से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। जमीन पर गिरने ही धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान वैष्णों देवी नगर झोटवाड़ा निवासी रोहित कुमार जैन (22) पुत्र मनोज जैन के रूम में हुई है। वह B.com सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। साथ ही CA की तैयारी भी कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से वह तनाव में चल रहा था। उसके इलाज भी चल रहा था।पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। मृतक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट, आईडी या मोबाइल फोन भी नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कावंटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है।

बन गया सुसाइड पाइंट
ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि मॉल सुसाइड पाइंट बन चुका है। एक्सिलेटर के पास इसी जगह पिछले 4 सालों में 4 सुसाइड हो चुके हैं। दिसम्बर 2021 में तीसरी मंजिल पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक नीचे खड़ी युवती पर गिर गया था। हादसे में युवक की मौत हो गई थी, जबकि युवती गंभीर रुप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद मॉल की रेलिंग के पास फाइबर शीट लगाई गई थी। मॉल का लुक खराब होने के कारण कुछ दिनों पहले ही उसे वापस हटा दिया गया। इससे पहले मॉल के निचली मंजिल पर नेट भी लगाया था, जिससे भी हटा दिया गया था।