
बीकानेर। बीकानेर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। हर दिन डबल डिजिट में कोरोना मरीज सामने आ रहे है। शनिवार की रिपोर्ट में 20 कोरोना मरीज मिले है। जिसमें गोस्वामी चौक, खान कॉलोनी रानी बाजार, जेएनवीसी, उस्ता का मौहल्ला, सोहन कोठी, खडगावतों का मौहल्ला, गौतम चौक गंगाशहर, माहेश्वरी मौहल्ला गंगाशहर, सादुल गंज, जेल वेल पावर हाउस के सामने, मुरलीधर कॉलोनी, धोबी तलाई, गांधी चौक गंगाशहर, सामुदायिक भवन के सामने जेल वेल त्यागी वाटिका, वार्ड नंबर 6 बीकानेर, गली नंबर 4 गोगागेट के बाहर से है।