बीकानेर। नगर निगम की ओर से आवारा गोवंश की धरपकड़ लगातार जारी है। निगम आयुक्त गोपालराम मे अनुसार नगर निगम के दस्ते ने अब तक 800 से ज्यादा आवारा पशुओं को धरपकड़ की है। बीरदा ने कहा की जिन पशुओ को पकड़े 1 माह हो गया है उन पशुओ की अब नीलामी कर राजस्व जुटाया जाएगा। नगर निगम की ओर से जल्दी ही पकड़े गए आवारा गोवंश की नीलामी की जाएगी । इसके लिए निगम ने नीलामी का खाका भी तैयार कर लिया है। निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा ने बताया कि शहर में आए दिन आवारा पशुओं से हादसे घटित हो रहे हैं। जिसके चलते आवारा पशुओं की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने बताया की पकड़े गए आवारा पशुओं को पूगल रोड स्थित नंदी गोशाला भेजा जा रहा है। पकड़े हुए पशुओं को एक माह के भीतर मालिक लेने नहीं आते है तो ऐसे पशुओं की नीलामी भी की जाएगी। आयुक्त ने कहा की शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उनका यह अभियान जारी रहेगा।