कार और बाइक की टक्कर में वृद्ध व्यक्ति की मौत

श्रीगंगानगर, जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि कार सवार दो महिलाएं गंभीर घायल हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया।

गांव से निकला ही था बाइक सवार

बाइक सवार ओमप्रकाश (60) पुत्र ऊदाराम अपने गांव 73 एनपी से समेजा जाने के लिए निकला ही था। इसके कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया। ओमप्रकाश अभी गांव से निकलकर मुख्य सड़क पर रवाना ही हुआ था कि उसकी सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने की पहचान
ओमप्रकाश गांव 73 एनपी का रहने वाला होने से आसपास के लोगों ने उसकी पहचान कर ली। परिवार के लोगों और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे समेजा पुलिस के हेड कांस्टेबल बिंद्र सिंह ने शव को रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । वहीं गंभीर घायल हुई कार सवार महिलाओं रणजीत कौर और भूपेंद्र कौर को रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया।

गांव सोलह पीटीडी से जा रहे थे रायसिंहनगर की ओर
कार सवार रणजीत कौर और भूपेंद्र कौर एक अन्य के साथ गांव सोलह पीटीडी से रायसिंहनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हेड कांस्टेबल बिंद्रसिंह ने बताया कि हादसा होते जी कार सवार तीसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *