बीकानेर। खेत में कृषि कार्य करते समय 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में मृतका के चाचा जानू खां ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना खेत मृतका के सतासर में 7 जुलाई की रात को साढ़े आठ बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय भतीजी अजीमा पुत्र आशिक अली खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान फसलों पर छिड़काव करते समय किटनाशक चढऩे से वह बेहोश हो गयी। बेहोशी की हालत में पीबीएम लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर : खेत में कृषि कार्य करते समय 15 वर्षीय बच्ची की मौत
