नोखा, नोखा के धुपालिया गांव में उधार दिए गए रुपयों का तकादा करने पर एक महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने नोखा थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
पैसे मांगने पर की मारपीट
पुलिस के अनुसार धुपालिया निवासी बुधीदेवी पत्नी कालूराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह खेत में ढाणी बनाकर रहती है। उसने रेवंतराम को 50 हजार रुपए उधार दे रखे हैं। अब पैसों का तकादा किया, तो आरोपी नाराज होकर उसे गाली गलौज करने लगा। मंगलवार सुबह वह जैसे ही खेत से निकलने लगी, तो पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी शंकर राम पुत्र रेवंतराम, रेवंतराम पुत्र रामूराम, उसकी पत्नी जानू देवी आदि उसके साथ गाली गलौच कर लाठियों से मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर पड़ोसी आए और उसे छुड़वाया। आरोपी शंकर ने उसके 1110 रुपए निकाल लिए और आरोपी रेवंत ने अश्लील हरकत की। साथ ही पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि उसका पति पागल है। वह कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
