
बीकानेर। दहेज के लिए बेटी समान बहु के साथ मारपीट करने और अभद्रता करते हुए लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में दंतौर थाने में प्रार्थिया ने असकर पुत्र गुलाम रसूल,गुलाम रसूल पुत्र हाजी अब्दुल करीम,ऐमणा पत्नी गुलाम रसूल,वायद बक्स पुत्र मुरादखां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 4 साल पहले की बतायी जा रही है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि ससुराल पक्ष ने उसकी शादी के बाद से ही दहेज कम लाने को लेकर परेशान करने लगे। जब परिवादिया ससुराल पक्ष की मांगो को पुरा नहीं कर पायी तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। परिवादिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसका स्त्रीधन हड़प लिया और ससुर और मामा ससुर ने अभद्रता करते हुए गालियां निकाली। परिवादिया ने बताया कि आरेापियों ने इस दौरान उसकी लज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।