
बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम आये दिन चोरी की घटना सामने आती हैं जिसमेें बाईक चोरी की वारदात भड़ती ही जा रही है बीती रात करीब 2:30 बजे मुरलीधर निवासी प्रतिबिम्ब व्यास नामक युवक की बाईक पीबीएम अस्पताल से चाेरी हाेने का मामला सामने आया है जिसकी सूचना पीबीएम चौकी दी गई है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के रहने वाले प्रतिबिम्ब व्यास की अाेर से पुलिस काे दी गई रिपाेर्ट में बताया गया है कि 5 जुलाई काे वह पीबीएम अस्पताल में भर्ती अपने परिचित के पास गया था। रात काे करीब। 2.30 बजे corona पोस्ट कोविड अस्पताल के अागे बाइक खड़ी कर अंदर गया। करीब 6:00 बजे वापस लाैटा ताे बाइक गायब थी। खाेजबीन की गई, लेकिन बाइक नहीं मिली। गाड़ी संख्या RJ07 SB 4915 की रिपोर्ट चौकी में लिखाई गई। दरसल समझ ये नहीं आ रहा की हॉस्पिटल में रोजाना चोरी का मामला सामने आ रहा है तो कमी किसकी है। क्या परिजनों को इतना मंहगा भुगतान करना होगा। पार्किंग व्यवस्था नहीं होने का।