ट्रेन से गिरने पर व्यक्ति की मौत

अजमेर, अजमेर के निकटवर्ती गांव लाडपुरा स्थित रेलवे फाटक के नजदीक सुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की शिनाख्त बॉडी के पास से मिले मोबाइल से हुई है। पुलिस परिजनों के अजमेर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द करेगी। किशनगढ़ जीआरपी चौकी के हेड कांस्टेबल भवानी सिंह ने बताया कि लाडपुरा गांव के नजदीक रेलवे फाटक के गैंगमैन ने सुबह 7 बजे रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना अधिकारी और आरपीएफ पुलिस रेलवे ट्रैक पर पहुचीं और घटनास्थल का जायजा लिया गया। बॉडी के पास पड़े मोबाइल से म्रतक की शिनाख्त भरतपुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र रोशन सिंह से हुई है। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक गोपाल ट्रेन से अहमदाबाद जा रहा था। इस दौरान उसकी ट्रेन से गिरने पर मौत हुई है। पुलिस ने मृतक गोपाल की बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द करेगी। मामले में जीआरपी थाना पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *