बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में पांच लाख रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खीचिया स्थित आयना सोलर प्लांट के सुपरवाइजर आशुतोष तिवाड़ी ने उत्तरप्रदेश निवासी भोला उर्फ पुष्पेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है 25 जून की रात को भोला उर्फ पुष्पेन्द्र उसके कमरे में घुस गया। जहां आरोपी कमरे में रखी बैग से पांच लाख रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।