
बीकानेर। नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक से बने यूज़ एंड थ्रो की वस्तुओं पर लगातार कार्यवाई की जा रही है। सोमवार को नगर निगम रेवन्यु अधिकारी अलका बुरड़क के नेतृत्व में रानी बाजार स्थित गुरुद्वारे के पास महेन्द्र कुमार गुप्ता के घर से लगभग 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की है। जानकारी के अनुसार महेन्द्र कुमार गुप्ता के मकान के नीचे बने अंडरग्राउंड में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन होने की सूचना निगम को प्राप्त हुई। जिस पर रेवन्यु अधिकारी अलका बुरड़क आज टीम के साथ मौके पर पहुंची और पॉलीथिन को जब्त करने की कार्यवाई की। इस कार्यवाई में कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा भी शामिल रहे