बीकानेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान गलत संदर्भ में चलने पर जी न्यूज चैनल ने क्षमा मांगी है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ससंदीय क्षेत्र वायनाड कार्यालय में हुई तोडफ़ोड़ को लेकर मीडिया में बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं निकलता। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो तोडफ़ोड़ में शामिल थे वो हमारे लिए बच्चों समान ही है। इस बयान के आधार पर जी न्यूज चैनल के डीएन कार्यक्रम में उदयपुर में हुई घटना से जोड़कर बता दिया गया। जिस पर चैनल ने माफी मांगी है। चैनल ने कहा कि ”कल हमारे शो डीएनए में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़कर गलत संदर्भ में चल गया था, जो एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम क्षमाप्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं।”
राहुल गांधी का बयान गलत संदर्भ में चलने पर चैनल ने मांगी माफी
