
भरतपुर की कामां थाना पुलिस ने गोवंश से भरा 10 व्हीलर ट्रक पकड़ा है। जिसमें 41 गोवंश जिन्दा और 1 गोवंश मृत मिला। गोवंश से भरा ट्रक यूपी से हरियाणा की तरफ जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धीलावटी चौकी पर नाकाबंदी की। गोतस्कर नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। गोतस्कर गायों से भरे ट्रक को लेकर गांव में चले गए। पुलिस को पीछा करते देख गोतस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गए। धीलावटी चौकी इंचार्ज श्रीचंद ने बताया कि सुबह मुखबिर की जरिए सूचना मिली थी कि गोवंश से भरा एक ट्रक उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहा है। जिसमें भारी संख्या गोवंश भरा हुआ है। वह कामां होते हुए हरियाणा की तरफ जाएगा। जिसके बाद धीलावटी चौकी ने नाकाबंदी शुरू कर दी। जैसे ही ट्रक नाकाबंदी पर पहुंचा तो गोतस्कर नाकाबंदी तोड़ते हुए गांव में ट्रक दौड़ाने लगे। पुलिस ने लगातार गोतस्करों का पीछा किया इस दौरान पुलिस की गाड़ी कई बार पलटने से बची। पुलिस को पीछा करते देख दोनों गोतस्कर ट्रक को कोसी रोड पर छोड़कर फरार हो गए। जब ट्रक को चेक किया तो उसमें 41 गोवंश जिन्दा और 1 गोवंश एक शव मिला। इसके अलावा ट्रक में 20 लीटर कच्ची शराब भी मिली फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।