
हनुमानगढ़ जिले की भिरानी पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से दो तस्करों को अफीम और नकदी सहित गिरफ्तार किया है। भिरानी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पैदल आ रहे दोनों तस्करों को पीछा कर गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों ने अपनी पेंट की जेब में प्लास्टिक की थैलियों में 800 ग्राम अफीम छुपा रखी थी। पुलिस ने आरोपियों से 5 हजार नकदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।