
बीकानेर। केन्द्र सरकार द्वारा एक जुलाई से यूज एंड थ्रो प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है। कहीं पर इसकी बिक्री न हो इस हेतु बीकानेर में नगर निगम टीम द्वारा शुक्रवार से अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत टीम प्लास्टिक से बने यूज एंड थ्रो आइटम को जब्त करेगी। पहली कार्रवाई फड़ बाजार में टीम द्वारा की गई। जिसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से बने यूज एंड थ्रो आइटम को जब्त किया। जिसमें प्लेट, चम्मच, डिस्पोजल, पॉलीथिन आदि शामिल हैं।