
हनुमानगढ़ जिले में इंदिरा गांधी नहर में गुरुवार को गांव लखूवाली के पास नहाने उतरे 2 युवक तेज बहाव के चलते पानी में बह गए थे। हनुमानगढ़ से पहुंची नागरिक आपदा प्रबंधन की टीम ने लखूवाली चौकी पुलिस के निर्देशन में बचाव अभियान शुरू किया था। मगर देर शाम तक कोई शव नहीं बरामद हुआ। शुक्रवार को सूरतगढ़ के पास घटनास्थल से करीब 90 किलोमीटर दूरी पर युवक रोशन का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, दूसरे युवक की तलाश अभी की जा रही है।