उदयपुर में हुई तालिबानी हत्या के विरोध में बीकानेर में शुक्रवार को बन्द की घोषणा की गई है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के एक गुट ने बन्द की घोषणा की है, जिसका शहर भाजपा और केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन ने समर्थन किया है। भाजपा के शहर उपाध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड व आतंकवाद के खिलाफ बन्द का समर्थन किया है। बन्द के दौरान दो बजे तक दुकानों को बन्द रखा जायेगा। बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मैदान में रहेंगे। सुराणा ने कहा कि उम्मीद है कि सभी व्यापारी स्वत: ही दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। बीकानेर में व्यापार मंडल के दो गुट हैं। इसमें जुगल राठी की अध्यक्षता वाले गुट ने बन्द की घोषणा की है। वहीं दूसरे गुट ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि भाजपा का दावा है कि दोनों गुट बन्द में शामिल हैं। दोनों पक्षों ने बंद को समर्थन दिया है।

दोपहर तक रहेगा

बन्द दोपहर 2 बजे तक रहेगा, इसके बाद दुकानें खोल दी जाएंगी। आमतौर पर दोपहर तक होने वाले बंद का असर बारह से एक बजे के बाद कम होने लगता है। बंद के कारण कोटगेट, केईएम रोड, स्टेशन रोड, रानी बाजार, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट सहित अन्य प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद करवाने के लिए टीमें बन रही हैं।

पुलिस रहेगी तैनात

बंद के दौरान किसी तरह की हिंसा से निपटने के लिए पुलिस भी सतर्क है। सभी प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। वहीं संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस और आरएसी को तैनात किया जा सकता है। एसपी योगेश यादव ने भी बंद के बारे में रिपोर्ट ली है।

पेट्रोल-डीजल सिर्फ वाहन में

उधर, जिले में स्थित सभी पेट्रोल पंप के डीलर्स को आदेश दिए गए हैं कि वे किसी भी व्यक्ति अथवा संस्थान को किसी भी बोतल, केन अथवा जरिकेन में पेट्रोल भरकर नहीं देंगे। पेट्रोल सिर्फ वाहनों में ही भरा जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने 28 जून को धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में एक बिंदु जोड़ते हुए यह संशोधित आदेश जारी किया है। इस आदेश की अवहेलना या उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।