नगर निगम में ट्रैक्टर ट्रॉली से कचरा उठाने को लेकर टेंडरों का गेम थम नहीं रहा है। नया टेंडर करने के बजाय मेयर ने वापस उसी फर्म को काम करने की मंजूरी दे दी, जिसके आदेश दो दिन पहले ही स्थगित किए थे। मेयर के आदेश निगम में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली से कचरा परिवहन के लिए पुराने टेंडर की अवधि पूरी होने पर निगम ने पिछले महीने टेंडर किए थे।लेकिन ऑडिट पैरा आड़े आने के कारण कैंसिल करने पड़े। निगम ने नए टेंडर में आई दो फर्मों की धरोहर राशि के करीब 20 लाख रुपए भी जब्त कर लिए। इसे लेकर विवाद चल ही रहा था कि सोमवार को अचानक मेयर ने पहले से काम रही फर्म को पुरानी दर पर ही वापस कचरा उठाने की मंजूरी दे दी। फर्म महेश ट्रेडिंग कंपनी को 777 रुपए प्रति ट्रिप भुगतान करना होगा। क्योंकि इसी दर पर 4 दिसंबर 2020 को फर्म से एक साल के लिए अनुबंध किया गया था।अनुबंध पूरा होने के बाद 13 फरवरी 2022 को फर्म की सशर्त अवधि बढ़ा दी गई। निगम ने पिछले महीने नए टेंडर किए तो पुराना अनुबंध खत्म हो गया। लेकिन आयुक्त ने अचानक नया टेंडर ही निरस्त कर दिया। इसे लेकर मेयर-आयुक्त के बीच विवाद छिड़ गया। मेयर ने स्वायत्त शासन निदेशक को शिकायत कर दी।24 जून को महेश ट्रेडिंग का टेंडर स्थगित कर दिया। लेकिन मानूसन में सफाई व्यवस्था का हवाला देते हुए मेयर ने सोमवार को वापस इसी फर्म को कंटीन्यू करने के स्वीकृति जारी की है। हैरत की बात ये है कि कैंसिल किए गए टेंडर में भी इस फर्म ने बिड भरी थी और दर 737 रुपए प्रति ट्रिप थी। निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा का कहना है कि मेयर की मंजूरी आ गई है। कचरा उठाने का काम जल्दी ही शुरू होगा।

नए टेंडर में 617 रुपए प्रति ट्रिप देना पड़ता, अब 777 देने होंगे
शहर में कचरा उठाने का काम ऑटो टिपर करते हैं। उसके बाद भी 44 ट्रैक्टर लगा रखे हैं। जिनके हर महीने करीब 30 लाख का भुगतान हो रहा है। इसे देखते हुए आयुक्त ने नया टेंडर निरस्त किया था। नए टेंडर में तीन फर्म थे। सबसे कम दर जेवी 617 रुपए प्रति ट्रिप थी। दूसरी गुजरात की फर्म ने 659 और तीसरी महेश ट्रेडिंग ने 737 दर भरी थी।

नए टेंडर में देर होगी, मानसून को देखते हुए कंटीन्यू किया काम : मेयर
मानसून का सीजन है। बारिश में सड़कों पर कीचड़ पसरेगा। शहर को साफ रखना पहली प्राथमिकता है। नया टेंडर करते हैं तो काम शुरू होने में ही दो महीने लग जाएंगे। ऐसे में पुराना टेंडर कंटीन्यू किया है। नेता प्रतिपक्ष व आमजन का भी कहना था कि ट्रैक्टर बंद होने से शहर की सफाई बाधित हो रही है। -सुशीला कंवर राजपुरोहित, मेयर