बीकानेर। कपड़ा व्यापारी के साथ 60 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीडि़त को झांसे में लेकर रेडीमेड कपड़ों को कारोबार शुरू करवाया, जिसमें पूरा इन्वेस्ट पीडि़त से ही करवाया। इस बीच पीडि़त का एक्सीडेंट हो गया तो वह कारोबार संभालने नहीं जा पाया। इस दौरान आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसकी फर्म से माल अपनी दूसरी फर्मों में ट्रांसफर कर दिया। आरोपियों ने कंपनी के बैंक खाते से भी अवैध रूप से रुपए निकाल लिए। पीडि़त करीब 10 दिन पहले कारोबार संभालने पहुंचा तो गोदाम में स्टॉक कम मिला। इस बारे में पूछताछ करने पर ठगी सामने आई। मामला हनुमानगढ़ जिले के टाउन पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।