बीकानेर। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस सत्याग्रह आंदोलन कर रही है। इसी क्रम में बीकानेर में बीकानेर पूर्व व पश्चित सहित उपखण्ड मुख्यालयों में यह धरना-प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। बीकानेर पश्चिम जस्सुसर गेट के अंदर मूलचंद पारीक सर्किल पर कांग्रेस द्वारा धरना लगाया गया है। जिसमें ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि देश की आजादी से पहले व बाद में सेना में स्थाई तौर पर भर्ती की जाती थी, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा नई योजना के तहत युवाओं को सेना में चार साल की नौकरी दे रही है जो कि अस्थाई है। जिसका कांग्रेस सत्याग्रह आंदोलन से विरोध कर रही है। डॉ. कल्ला ने कहा कि विज्ञान और तकनीक में रोज बदलाव हो रहे है, लेकिन हमें सेना में स्थाईत्व चाहिए। अन्यथा चार बाद युवा बेरोजगार हो जाएगा।इसी तरह,बीकानेर (पूर्व) कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा गांधी पार्क में धरना लगाकर सत्याग्रह किया। पूर्व विधानसभा उम्मीदवार कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि सेना में युवाओं को 60 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाए ताकि युवा तन-मन से काम व सुरक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस नई योजना से उन लाखों-करोड़ों भारतीयों का दिल टूटा है जो युवा आर्मी में जाने का सपना संजोये हुए बैठे हैं।