बीकानेर। प्री-मानसून के दौरान हुई अच्छी बारिश से हुई तापमान में कमी ने गर्मी से झुलसते संभाग को राहत दी लेकिन गत तीन-चार दिनों से तापमान में हुई बढ़ोतरी के साथ ही उमस ने एक बार फिर जनसामान्य को बेहाल कर दिया। ऐसे में मानसून की राह तक रहे लोगों के लिए मौसम विभाग का प्रदेश में मानसून का इसी हफ्ते प्रवेश करने का अलर्ट कुछ राहत ले कर आया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से प्रदेश में मानसून के प्रवेश की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। प्रदेश में मानसून का प्रवेश पूर्वी राजस्थान से होगा। पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिनों में मानसून के प्रवेश के साथ ही मौसमी गतिविधियों में परिर्वतन होगा। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में मेघगर्जन व बारिश सम्बन्धी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।