लाखों का सट्‌टा लगाते क्रिकेट बुकी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, जिले के पदमपुर में शनिवार देर रात पुलिस ने एक क्रिकेट बुकी को लाखों रुपए के सट्‌टे के हिसाब किताब के साथ पकड़ा। क्रिकेट बुकी ने वार्ड नौ में सट्‌टे के लिए तमाम प्रबंध किए हुए थे। कई मोबाइल फोन और लैपटॉप के साथ वह सट्‌टे की तमाम एक्टिविटीज कर रहा था। इसी बीच डीएसटी को उसकी गतिविधियों की जानकारी मिली और उन्होंने छापा मारकर बुकी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ की देखरेख में कार्रवाई
सट्‌टा पकड़ने की यह कार्रवाई एसएचओ रामकेश मीणा की देखरेख में हुई। उन्होंने डीएसटी के साथ कार्रवाई करते हुए कस्बे के वार्ड नौ में चंदन अरोड़ा पुत्र बेगराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तमिलनाडु प्रीमियर लीग पर बुक्की चला रहा था। पुलिस आने की सूचना मिलते ही वह घबरा गया लेकिन इससे पहले की वह बच पाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास मोबाइल, मोबाइल टैब, लैपटॉप और कई अन्य तरह का सामान मिला है।

मिला लाखों का हिसाब-किताब
पुलिस के अनुसार वार्ड नौ में चंदन अरोड़ा के घर लाइव स्ट्रीमिंग मैच चल रहा था। मैच पर एक एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। मौके पर मिले रजिस्टर में पुराने मैचों का लाखों रुपए का सट्‌टे का हिसाब मिला। सट्टा मदुरई पैंथर्स बनाम चिपक सुपर गिल्स के मैच पर लगाया जा रहा था।

यह मिला सामान
आरोपी के पास 10 मोबाइल, 5 चार्जर, दो की पैड मोबाइल, एक लैपटॉप और चार्जर, सट्‌टे का हिसाब-किताब और 10 हज़ार 120 रुपए मिले। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *