बीकानेर। नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने के बाद शनिवार को पुष्करणा स्टेडियम रोड के दुकानदारों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना है वे प्रशासन का सहयोग करने के लिये तैयार है लेकिन उनकी मांग है कि नाले की सफाई करने के बाद नाले को कवर किया जाए अन्यथा दुकानदारों बेरोजगार हो जाएंगे। दुकानदारों ने बताया कि नाले को कवर करने के लिए दुकानदारों ने नाले पर चोकियां बना रखी थी, लेकिन नगर निगम द्वारा नाले की सफाई करने का बोलकर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। जिसकी पालना में दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। लेकिन उनकी मांग है कि निगम प्रशासन द्वारा सफाई करने के बाद व्यवस्थित तरीके से नाले को कवर किया जाए, अन्यथा दुकानदार व ग्राहक दोनों परेशान होंगे।इसी तरह, निगम की टीम ने शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल रोड व चौखुंटी पुल से जस्सूसर गेट तक दुकानदारों व ठेले वालों से समझाईश की गई और कहा कि एक स्थान से हटाने के बाद दुबारा उस स्थान पर ठेला या गाड़ा नहीं लगाया जाए। इसी तरह दुकानदारों को भी हिदायत दी गई वे अपनी सीमा से बाहर नहीं आए।