बीकानेर। बीकानेर में दिनोंदिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इस खतरे के बीच चिंता का विषय यह है कि अब गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर से स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं और अभी तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है। इस स्थिति में परिजन व शिक्षक दोनों वर्ग चिंता में है। शनिवार की रिपोर्ट की में 18 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जिसमें गोपेश्वर बस्ती, मुक्ताप्रसाद नगर, बारह गुवाड़, नागणेची मंदिर, रानी बाजार, भीनासर, गंगाशहर, पुरानी लाईन गंगाशहर, किसमीदेसर, एयरफोर्स स्टेशन नोखा, नोरंगदेसर गोदारा का बासा से 5 पॉजिटिव केस मिले हैं। ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एक्टिव आंकड़ा बढ़कर 100 के करीब हो गया है।