सूरतगढ़, राजियासर पुलिस ने मंगलवार को दोपहर करीब 11 बजे नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 1 किवंटल 60 किलो डोडा पोस्त सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। राजियासर थानाधिकारी पवन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाइवे पर पुलिस थाना के पास बने ले-बॉय के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया इस पर पुलिस ने शक होने पर घेरकर कार चालक को वापस मुड़ने की वजह पूछी तो कार चालक घबरा गया। इसी दौरान एक केंटर भी पीछे आ गया और केंटर चालक ने भी वापस केंटर घुमाने का प्रयास किया। पुलिस को तलाशी के दौरान केंटर में प्याज के कट्टो के नीचे पोस्त से भरे कट्टे मिले। पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों ने अपना नाम बजरंग सिंह निवासी सांवत कुआ कला, पुलिस थाना खेड़ापा, मनोहर राम निवासी पिपली बेरा पुलिस थाना मथानिया व श्याम पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर बताया। राजियासर पुलिस की इस कार्यवाही में राजियासर थानाधिकारी पवन चौधरी, रविन्द्र राठौड़, आत्मा राम कुलड़िया, भादरराम हुड्डा, सुनील सैनी, कालूराम साहु मौजूद थे। राजियासर पुलिस एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर मामले की जांच सदर एसएचओ सुभाष बराला को सौंपी है।