बीकानेर : फूड पॉइजनिंग से सात बीमार, अस्पताल में भर्ती

बीकानेर, खाजूवाला थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव 2 एसएसएम सियासर चौगान में एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हो गए। सभी सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला पहुंचाया गया। जहां पर उपचार जारी है। खाजूवाला सीएचसी के डॉ. पूनाराम रोझ ने बताया कि 2 SSM सियासर चौगान में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने घर में सामान्य खाना खाया। जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार 2 SSM सियासर चौगान निवासी 50 वर्षीय सेवाराम पुत्र ठाकरराम बाजीगर का परिवार है। जिसमें 4 पुरुष व तीन महिलाएं इस फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई। 50 वर्षीय सेवाराम पुत्र ठाकरराम, 28 वर्षीय लखविंदर पुत्र सेवाराम, 25 वर्षीय मक्खन पुत्र सेवाराम, 23 वर्षीय संदीप पुत्र सेवाराम, 48 वर्षीय छिन्दोदेवी पत्नी सेवाराम, 23 वर्षीय मनप्रीत पत्नी मक्खन, 22 वर्षीय वीरपाल पत्नी संदीप फुड पॉइजनिंग की वजह से बीमार हुई। फिलहाल चिकित्सकों ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है। वहीं सूचना के बाद खाजूवाला सीओ अंजुम कायल, एसडीएम श्योराम व तहसीलदार गिरीधारी सिंह ने परिजनों से संपर्क करके स्थिति का जायजा लिया है। खाजूवाला एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की हैं। माना जा रहा है कि घर के खाने में ही कुछ गड़बड़ी हुई है, जिससे सभी एक साथ बीमार पड़ गए हैं। उधर चिकित्सकों ने कहा कि सभी हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *