बीकानेर, शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में कार्य व्यवस्था के तहत लगाए गए शिक्षकों तथा अन्य कार्मिकों की प्रतिनियुक्तियां निरस्त कर दी गई हैं। इस संबंध में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा के संयु्क्त निदेशक (प्रशिक्षण) ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्कूल शिक्षा) ने चार अप्रेल को प्रतिनियुक्तियां समाप्त करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर सोमवार को एक बार फिर आदेश जारी कर शिक्षकों तथा अन्य कार्मिकों को उनके मूल स्थान पर भेजने को कहा गया है। हालांकि इस आदेश से चुनाव कार्यों में लगे शिक्षकों व कार्मिकों को मुक्त रखा गया है।सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को भेजे आदेश में कहा गया है कि गत जारी आदेश के अनुसार कितने कार्मिक व शिक्षकों को कार्य मुक्त किया गया है अथवा नहीं किया गया है। इस संबंध में 21 जून तक रिपोर्ट भेज दी जाए। इस रिपोर्ट में जिले का नाम, शिक्षा विभाग के कार्यालयों के अलावा अन्य विभागों में प्रतिनियुक्त शिक्षक व कार्मिकों की संख्या, पूर्व आदेश के तहत कार्य मुक्त नहीं होने वालों की संख्या, कितने शिक्षकों व कार्मिकों का वेतन रोका गया, इसकी सूचना आदि भेजी जाए। पांचवीं तथा आठवीं बोर्ड परीक्षा का रुका हुआ परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। इन दोनों कक्षाओं के करीब 35 हजार विद्यार्थियों का परिणाम पूर्व में 8 जून को जारी नहीं किया गया था। विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की गलती से विद्यार्थियों के अंक अपलोड नहीं किए गए थे। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक पालाराम मेवाता ने बताया कि कक्षा पांच तथा आठ के विद्यार्थियों के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं होने के कारण उनका परीक्षा परिणाम पूर्व में घोषित नहीं हो पाया था। अब अंक शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने राज्य के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सस्थान के प्राचार्य को इस संबंध में पत्र भेजकर कहा है कि संबंधित संस्था प्रधानों के माध्यम से परीक्षार्थियों तक उनका परिणाम पहुंचाने की व्यवस्था करें।