डिप्रेशन के इलाज के लिए जादू-टोना करवाते थे पति-पत्नी:ठीक नहीं हुए तो किया सुसाइड

बीकानेर, बीकानेर में सोमवार को पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दोनों शहर में जाने-माने परिवार रबड़ी बैंड वाले परिवार के सदस्य जाकिर अलि (45) और पत्नी फरजाना (42) थे। जाकिर काफी समय से डिप्रेशन था। इसके लिए जादू-टोना भी करता था। घर में पत्नी का शव जमीन पर पड़ा मिला। वहीं, पति फंदे पर लटका हुआ था। एक रिश्तेदार घर पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना बीकानेर की गुलजार बस्ती का है। सुसाइड के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को सूचना मिली तो एडिशनल एसपी अमित कुमार और सीओ सिटी दीपचंद मौके पर पहुंचे। दोनों का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

नागौर में करवाया जादू टोना

परिवार ने बताया कि जाकिर पिछले छह महीने से मानसिक रूप से परेशान था। डिप्रेशन का इलाज भी करवाया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। पिछले सप्ताह ही वो नागौर में इलाज करवाने गया था। जादू टोना करवाया, लेकिन हालात जस के तस रहे। आखिरकार उसने अपना जीवन समाप्त कर लिया। आशंका है कि दोनों ने एक साथ जीवन समाप्त करने का निर्णय किया है। पहले पत्नी ने दम तोड़ा और उसका शव जमीन पर पड़ा था। इसके बाद खुद जाकिर ने फांसी लगा ली।

कारणों की जांच होगी

सीओ सिटी दीपचंद ने भास्कर को बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। अभी ये तय नहीं है कि दोनों की मौत फांसी लगाने से हुई है। फरजाना का शव जमीन पर पड़ा था, ऐसे में उसकी मौत पहले हुई है। जादू टोने के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं मृतक के पास किसी तरह के सुसाइड नोट की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

विख्यात है परिवार का बैंड

बीकानेर में शादी विवाह में बैंड में रबड़ी बैंड सबसे ज्यादा फैमस है। जाकिर इसी परिवार का सदस्य था। वो बैंड के बजाय विवाह में घोड़ी उपलब्ध कराने का काम करता था। पिछले कुछ दिनों से तनाव में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *