नोखा, कस्बे के जैन और लाहोटी चौक के बीच 2 महीने से बंद पड़े ज्वैलर्स के मकान में चाेरों ने सेंधमारी की। चोरों ने यहां से 85 तोला सोने की ज्वैलरी, दो किलो चांदी के आभूषण और पूजा के सामान और ढाई लाख रुपए की नकदी चुराई। ज्वैलर्स के ताऊ के लड़के ने जोधपुर में अपने चचेरे भाई को घर में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद जोधपुर से रवाना होकर शाम को नोखा पहुंचे ज्वैलर देवकिशन सोनी ने नोखा पुलिस को चोरी की सूचना दी। देवकिशन ने पुलिस को बताया कि नोखा के मकान में मां-पिता रहते हैं। दो माह से मां बीमार होने के कारण पिता छगनलाल भी जोधपुर आ गए थे। दो माह से मकान बंद था। सोमवार को ताऊ का लड़के राहुल को पानी की जरूरत होने पर उसने लड़के को भेजा तो चोरी का पता चला। देवकिशन ने पुलिस को बताया कि चोरी हुए सोने के आभूषणों में मेरी दादी, मां, पत्नि और छोटे भाई की पत्नी के गहने थे। सोने के आभूषण में कंदोड़ा, अंगूठियां, चुड़ियां, नेकलस, चैन व दो किलो चांदी के आभूषणों- पूजा के बर्तन चोरी कर ले गए। चोर घर की तिजाेरी में रखे ढाई लाख नकदी भी ले गए। चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 52 लाख रुपए बताई जा रही है।

कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं, अब जैन चौक के कैमरे खंगालेगी पुलिस : जैन और लाहोटी चौक के बीच कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इसलिए चोरों को सुराग जुटाने के लिए पुलिस जैन चौक में लगे सीसीटीवी को खंगालेगी। नोखा थानाधिकारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर हमने मौका देखा। मंगलवार को जैन चौक में लगे कैमरे की फुटेज देखकर चोरों का सुराग लगाने की कोशिश करेंगे।

अलमारी में ही मिल गई तिजोरी की चाबी : चोरों ने अलमारी के ताले तोड़े तो उन्हें सामने की तिजोरी की चाबी दिखी। चाबी लेकर चोरों ने तिजोरी खोली और सोने-चांदी के जेवरों सहित वहां रखे 500 और 100 रुपए के नाेटों में रखे एक लाख रुपए चुरा लिए। दूसरी जगह रखे हुए डेढ़ लाख रुपए पर भी हाथ साफ किया।