बीकानेर, बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। सोमवार को दस नए मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। राज्य में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मरीज बीकानेर में मिल रहे हैं। खास बात ये है कि शहर के उन्हीं एरिया में कोरोना मरीज ज्यादा है, जहां पहली और दूसरी लहर में बड़ी संख्या में केस मिले थे। सेटेलाइट अस्पताल में हो रही जांच की रिपोर्ट्स में चौंकाने वाले केस मिले हैं। इसी अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में फिर कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। सोमवार को सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, मोहता सराय, सर्वोदय बस्ती, मुरलीधर व्यास नगर, मुक्ता प्रसाद नगर, चौखूंटी फाटक, कुचीलपुरा में रोगी मिल रहे हैं। इसके अलावा कांता खतूरिया कॉलोनी और रानीबाजार में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को एक साथ 19 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे, जिससे एक्टिव की संख्या में बड़ा इजाफा हो गया। रविवार को नौ कोरोना रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई लेकिन सोमवार को फिर दस नए केस सामने आ गए। अब बीकानेर में पॉजिटिव केस 77 हो गए हैं जबकि बीकानेर से ज्यादा जयपुर में 309 केस है। आमतौर पर जयपुर के बाद सर्वाधिक केस जोधपुर में होते थे लेकिन इस बार बीकानेर दूसरे नंबर पर है। बीकानेर के बाद तीसरे नंबर पर अलवर है, जहां 56 एक्टिव केस है।

सावधानी कुछ भी नहीं

कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद भी बीकानेर में कोविड पालन से जुड़ी कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। आम आदमी तो दूर अब पीबीएम अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी भी बिना मास्क ही नजर आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अब तक कोई निर्देश फिर से जारी नहीं हुए हैं।

जांच हो रही है

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर शहर के साथ ही ग्रामीण एरिया में भी कोरोना जांच की व्यवस्था है। जिस किसी को बुखार के साथ कोरोना लक्षण महसूस होते हैं, उन्हें कोविड जांच करवानी चाहिए।