अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र एक मकान में शादी की तैयारियों के बीच जेवरात व नकदी चुराने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि मौका देखकर दूर के रिश्तेदार ने ही वारदात अंजाम दी और उसने कबूल भी कर लिया। लेकिन अब वह जेवरात व रुपए नहीं लौटा रहा। अत: कार्रवाई की जाए। नेहरू नगर कॉलोनी, श्रीनगर रोड अजमेर निवासी संजूदेवी पत्नी राजू ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बेटे की शादी के लिए पचास हजार रुपए नकद व चांदी के जेवरात एक जोडी हाथ फूल, कमर की कनकती दो जोड़ी चांदी के कड़े अलग-अलग कपड़े के थैले में ताक पर रखे हुए थे। इस दरम्यान शादी के काम काज में लगे होने का फायदा उठाते हुए उनके दूर के रिश्तेदार हेमन्त पुत्र रणवीर ने मौका पाकर रुपए व जेवरात चोरी कर लिए। शक होने पर पूछताछ की तो पहले टालता रहा, लेकिन जब दो चार थप्पड़ मारे तो चोरी करना कबूल कर लिया। फिर वापस लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन अब नहीं लौटा रहा। उसने यह भी बताया कि उसके घर वालों को शिकायत की तो वो भी कुछ सुनने को तैयार नहीं। वह खुद गरीब महिला है और झाडू-पोचा का काम करती है। बच्चों का कोई रोजगार नही और किराए के मकान में रहती है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।