जन अधिकार सेना सगठन ने पर्यावरण दिवस पर प्रदेश भर में किया पौधरोपण सरक्षण की ली शपत ।

नोखा जन अधिकार सेना सामाजिक सगठन के प्रदेश प्रभारी हरीसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र ओझा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में 5000 हजार से अधिक पौधे सगठन टीम के द्वारा लगाए जायगे इसी क्रम में नोखा के अलग अलग जगहों पर पौधे लगाए गए हैं सगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए कोरोना काल मे पर्यावरण क्या है इस का अनुभव हमे हुआ है पर्यावरण से कई तरह के लाभ है पेड़ पौधों से हमे शुद हवा , पेड़ो की छाव फल फूल और भी बहोत सारी पेड़ पोधो के लाभ है हमे नियमित पेड़ पौधे लगाने चाहिए व इन का सरक्षण करना चाहिए हर व्यक्ति को अपने जीवन मे कम से कम एक पेड़ लगाकर उन का सरक्षण अवश्य करना चाहिए ताकि पशु पक्षियों का व जीवन बचाया जा सके व हमे जरूरी ऑक्सीजन का लाभ हमे मिल सके पेड़ पौधे लगाना कोई बड़ी बात नही है बड़ी बात है उन का सरक्षण पेड़ पौधे लगाने के साथ साथ हमे इन का सरक्षण भी करना चाहिए । इस मौके पर बीकानेर जिला उपाध्यक्ष संदीप चोरडिया नोखा तहसील सचिव अशोक पंचारिया धर्मेंद्र पुरी रामअवतार सरस्वत गिरधारी जगदीश दाऊजी अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *