कश्मीर में राजस्थान के बैंक मैनेजर का मर्डर, फायर करता बैंक में घुसा आतंकवादी

जयपुर/नागौर, कश्मीर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए राजस्थान के एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी है। बैंक मैनेजर विजय कुमार हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के भगवान गांव के रहने वाले थे। आतंकियों ने बैंक में घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया। विजय कुमार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित एलाकी देहाती बैंक (EDB) में मैनेजर थे। हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्द्ध सैनिक बल की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नोहर SHO रविंद्र सिंह नरुका ने बताया कि मृतक विजय कुमार की डिटेल्स जुटाई जा रही है।

4 महीने पहले हुई थी शादी
आतंकियों ने दो दिन पहले ही एक हिंदू टीचर की हत्या कर दी थी। इसके बाद विजय कुमार को मारा गया। विजय कुमार की 4 महीने पहले 10 फरवरी को मनोज कुमारी से शादी हुई थी। एक महीने पहले ही पत्नी विजय के साथ गई थी। पिता ओमप्रकाश बेनीवाल सरकारी स्कूल में टीचर है। छोटा भाई अनिल कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा है। कुलगाम SHO जाजिब बताची ने बताया कि नाजुक हालत में विजय को हॉस्पिटल ले जाया गया था। इधर, विजय कुमार की मौत के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *