उपभोक्ता जागरण मंच के पदाधिकारीगण जयपुर में किया डॉ. अनंत शर्मा का सम्मान

बीकानेर। बीकानेर से आज उपभोक्ता जागरण मंच के पदाधिकारीगण जयपुर गए उन्होंने आज जयपुर में डॉ. अनंत शर्मा का सम्मान किया और उनको शॉल साफा व स्मृतिचिन्ह देकर अभिनन्दन किया। जयपुर गए संस्थापक चेयरमेन खुशाल चंद व्यास, सुरेश के व्यास, नर्सिग दास व्यास, डॉ. किशन भाटी, महिलाओ में संतोष पड़िहार, लछमी तवर साथ रहे।
डॉ अनंत शर्मा: आपका यह प्यार ही मेरी शक्ति है, अलग-अलग प्रदेशों और अलग-अलग शहरों के साथी मुझे जो सम्मान देते हैं उसके प्रति मैं कृतज्ञ हूं आज उपभोक्ता जागरण मंच बीकानेर के पदाधिकारियों ने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए दिल से आभार विशेषकर सीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश व्यास एवं मंच के अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास को धन्यवाद I उपभोक्ता आंदोलन के कार्यकर्ता के रूप में मैं सदैव आपके हितों के लिए लड़ता रहूंगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *