बीकानेर। जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में जयपुर के कलाकार, अशोक आचार्य, दीप्ति शर्मा, विपिन जैन आदि कलाकारों के साथ बीकानेर के कुमार महेश ने अपने गीतों के माध्यम से शानदार धूम मचाई, मुख्य अतिथि सुनील कोठारी थे, स्पेशल गेस्ट सुनील नटानी फेन्स ऑफ बिग बी बिजनेसमैन आदि श्रोताओ ने इस कार्यक्रम अपनी उपास्थि दर्ज करवाई।