rajasthan, चैत्र में लू का रेड अलर्ट झेल चुके प्रदेशवासियों को बैसाख में भी लू के थपेड़े सहने पड़ेंगे। अभी तापमान में उछाल है और आंधी-अंधड़ व बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को दूसरे दिन भी कुछ जिलों के लिए बारिश, आंधी और अंधड़ का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के बुलेटिन में हर तीन घंटे का पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है, जिसमें जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर जिलें कुछ स्थानों पर आंधी-अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना है। बतादें कि राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में सवेरे तेज हवाएं चली थी। उधर, हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 20 अप्रेल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा, इस दौरान कुछ जिलों में शाम के समय धूलभरी आंधी चलेगी और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन प्रदेश का तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है। वतर्मान में चल रहा अधिकतम तापमान इसी प्रकार बना रहेगा, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की उम्मीद है। विशेष रूप से बार्डर से सटे इलाकों में आंधी-अंधड़ का जोर रह सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में 21 अप्रेल से मौसम का मिजाज बदेलगा। मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी दर्ज हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि 44 डिग्री पर पहुंचा तापमान फिर से 41 व 42 डिग्री पर आ सकेगा, जिसके चलते प्रदेशवासियों को लू से हल्की राहत मिलेगी। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान करौली 44, बीकानेर 44.2, धौलपुर 43.9, बांसवाडा 43.2, अलवर 43, सवाईमाधोपुर 43.4,हनुमानगढ़ 42.9, डूंगरपुर 42.3, बारां 43.2,बूंदी 42.5, नागौर 42.5, गंगानगर 42.6, चूरू 43.9, फलौदी 42.8, भीलवाड़ा 42.2, पिलानी 43.7, बाड़मेर 43.9, जैसलमेर 43.5 और जयपुर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया।