जिला कलक्टर ने जानी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति अधिकारियों से किया वन-टू-वन रिव्यू

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति जानी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं पर समयबद्ध कार्यवाही करना प्रत्येक अधिकारी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करें तथा क्रियान्वयन संबंधी प्रगति से नियमित अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि किसी घोषणा में राज्य स्तर पर कार्यवाही प्रस्तावित होने की स्थिति में उच्च स्तरीय अधिकारियों से नियमित समन्वय रखा जाए। निर्माण से संबंधित घोषणाओं में कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पिछले वर्षों में की गई घोषणाओं की प्रगति का नियमित रिव्यू करने के निर्देश भी दिए और कहा कि उच्चतम स्तर पर इसकी नियमित मॉनिटरिंग होती है। ऐसे में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक विभाग द्वारा घोषणाओं के संबंध में अब तक की गई प्रगति जानी और प्रभावी योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, पेयजल और सड़क सहित सभी विभागों का रिव्यू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *