आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कौशल विकास की महती भूमिका – मुंधड़ा

देशनोक, 2022 कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त-पोषित एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर देशनोक नगरपालिका प्रांगण में आयोजित अस्सिटेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र वितरण और एक्स टेªनीज मीट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कौशल विकास की महती भूमिका है। श्री मूंधड़ा ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर को इस काम के लिए नगरपालिका देशनोक हमेश तैयार है। अपनी बात में आगे कहा कि जरूरतमंद  लोगों तक कौशल विकास को पहुंचाने का सार्थक माध्यम जन शिक्षण संस्थान है।
कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि संस्थान द्वारा कौशल विकास के प्रशिक्षण केन्द्रों के अलावा सामाजिक सरोकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। श्री उपाध्याय ने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र की कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने स्वयं का काम शुरू कर दिया है। नगरपालिका के सहयोग से हम आगामी सत्र में नये केन्द्रों का संचालन देशनोक में करेंगे। प्रशिक्षणार्थी निकिता मोदी, मुस्कान और निकिता प्रजापत ने अपने सफल सफर के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में नगरपालिका के पार्षद जगदीश उपाध्याय, ताराचंद, बद्रीनारायण की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोेभा बढ़ाई।
नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंधड़ा एवं मंच द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इसी क्रम में आज देशनोक में प्रशिक्षणार्थी निकिता प्रजापत के ब्यूटी पाॅर्लर ”नैना ब्यूटी पाॅर्लर“ का उद्घाटन पालिक अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के कर कमलों से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम सहायक तलत रियाज़ ने कहा कि सरकार एवं संस्थान का उद्धेश्य है कि कौशल विकास से पिछडे़ लोगों को आत्मनिर्भर बनाएं। संदर्भ व्यक्ति प्रियंका चैहान एवं विष्णुदत्त मारू का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *