बीकानेर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के क्रम में जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार द्वारा उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त श्रेणी के काश्तकारों (सभी श्रेणी के आवंटियों यथा सामान्य आवंटन, विशेष आवंटन और मोहर बंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को कृषि भूमि की आवंटन की 31 दिसंबर 2022 तक की शेष रही बकाया किश्तें 1 अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि में एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण कुमार हटीला ने बताया कि इस आदेश की पालना में उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त काश्तकार अपनी बकाया किश्त राशि को 1 अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच एक मुश्त जमा कराकर इस पर वसूली योग्य ब्याज राशि की माफी के हकदार होंगे। उन्होंने उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा दी गई इस ब्याज माफी योजना के लाभ का आह्वान किया है