घरों व उद्योगों को पाइप लाइन से मिलेगी गैस, वाहनों के लिए लगेंगे बनेंगे सीएनजी पम्प

बीकानेर, मेट्रो सिटी और औद्योगिक पार्क की तर्ज पर बीकानेर में पाइप लाइन से घरों और उद्योगों को ईंधन गैस पीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) मिलेगी। इसके लिए केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम और रिवन्युएबल एनर्जी मंत्रालय की ओर से एक कम्पनी को बीकानेर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोजेक्ट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कम्पनी के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को बीकानेर आकर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। यहां पर नैचुरल गैस लिक्विड रूप में आएगी, जिसे प्लांट में पीएनजी के रूप में परिवर्तित कर पाइप लाइन से घरों और उद्योगों को आपूर्ति की जाएगी।मार्च 2023 तक शुरू हो जाएगी आपूर्ति प्रदेश में फिलहाल पाइप लाइन से गैस आपूर्ति के प्रोजेक्ट पर जयपुर और कोटा में काम चल रहा है। अजमेर, चूरू और बीकानेर में अब काम शुरू होगा। कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि मार्च 2023 तक पाइप लाइन से गैस आपूर्ति शुरू हो जाएगी। पूरे शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने और आपूर्ति करने का शतप्रतिशत काम होने में अधिकतम दस साल का समय लगेगा। कम्पनी प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा और प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इसमें गैस पाइप लाइन से जुड़ने वाले उद्योगों का डेटा और प्लांट लगाने के लिए उपयुक्त जगह का चयन करने पर चर्चा की गई। चर्चा में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, भाजपा नेता मोहन सुराणा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *