बीकानेर : तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार, रात में भी गर्मी बढ़ी

ज्यूस की दुकान में होने लगी चहल-पहल।

बीकानेर, पश्चिमी राजस्थान एक बार फिर तेज गर्मी की चपेट में है। दिन का तापमान जहां 42 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम स्कोर पर पहुंच रहा है, वहीं रात में भी अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। रात का पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज गर्मी के चलते बीकानेर की सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है, दोपहर के वक्त तो कुछ जगह कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। दरअसल, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने भी बीकानेर में तीन दिन लू की चेतावनी दी थी। इसी का नतीजा है कि सोमवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया, वहीं मंगलवार को भी धूप की तल्खी बता रही है कि तापमान इससे कम नहीं हुआ है। आमतौर पर मार्च में बीकानेर में तीस से पैंतीस डिग्री सेल्सियस पारा रहता है, जबकि इस बार ये चालीस के पार है। बीच में दो दिन पारा कम हुआ लेकिन एक बार फिर बढ़ गया है। सोमवार की रात इस सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी रही।दोपहर के समय सड़कें सूनी हो जाती है। गर्मी के चलते केईएम रोड पर बहुत कम लोग नजर आते हैं। नई पार्किंग व्यवस्था के चलते यहां पहले से ही भीड़ कम है। अब गर्मी ने यहां बिल्कुल ही आवाजाही बंद कर दी है। इसके अलावा स्टेशन रोड, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, गंगाशहर रोड, जयपुर रोड, जैसलमेर रोड, श्रीगंगानगर रोड पर भी आवाजाही पहले से कम हो गई है।मौसम विभाग की मानें तो दो दिन और गर्मी पड़ेगी। तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है। वहीं रात का पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बाद कुछ दिन की राहत के बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *