अजमेर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली सीनियर सेकेंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं की सभी तैयारियों बोर्ड ने पूरी कर ली है। बोर्ड ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया है। सीनियर सेकेंडरी का एग्जाम 20 अप्रैल को समाप्त होगा। सेकेंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 31 मार्च से प्रारम्भ होगी और 26 अप्रैल को समाप्त होगी। गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं में प्रथम दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

6068 परीक्षा केंद्र बनाए

बोर्ड की परीक्षाओं के इस वर्ष 20 लाख 18 हजार 440 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए है। इन परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 6068 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, जो गत वर्ष की तुलना में 15 अधिक है। राज्य में कुल 73 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील-संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें 49 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र है। इन सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है।

CCTV से परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी

राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एल.एन. मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 417 परीक्षा केन्द्रों को सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में रखा गया है। परीक्षाओं के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए है। इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण केन्द्रों और उप केन्द्रों को सी.सी.टी.वी कैमरों की जद में रखा गया है। इनका सीधा नियन्त्रण बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा व्यवस्था पर प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे।

बोर्ड वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध

बोर्ड द्वारा सभी विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए है। जहाँ से विद्यालय हेड इन्हें डाउनलोड कर प्रमाणित करने के पश्चात पात्र परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। बोर्ड ने इस बार परीक्षा केन्द्र सामग्री यथा- बैठक व्यवस्था, नोमिनल रॉल और उपस्थिति पत्रक सभी परीक्षा केन्द्रों को ऑनलाईन उपलब्ध कराए हैं। परीक्षा आयोजन के दिन ही पूरे राज्य से सभी उत्तरपुस्तिकाए बोर्ड कार्यालय में विशेष वाहनों के करिए मंगवा ली जाएगी। बोर्ड ने पूरे प्रदेश में 50 उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्र एवं 11 उप केन्द्र स्थापित किए हैं।

राजस्थान बोर्ड के प्रशासक ने बताया कि कल गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 9 लाख 11 हजार 917, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4 हजार 58 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 899 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 590, वाणिज्य वर्ग में 27 हजार 338 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 31 हजार 989 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे। सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 91 हजार 88 प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 1539 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।