राजस्थान में आज से तीन दिन तक हीट वेव चलने की आशंका जताई है। 8 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि 2-3 दिन हीटवेव चलने से लोगों को परेशानी हो सकती है।मौसम विभाग के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बना एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम कमजोर हो रहा है। वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिकल सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से तापमान में कमी आई है। निदेशक ने बताया कि जल्द ही अन्य शहरों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है। हालांकि आज से 3 दिन हीटवेव चलने से लोगों को परेशानी हो सकती है। वहीं प्रदेश के मौसम की स्थिति देखें तो बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, पिलानी, फलौदी, धौलपुर, डूंगरपुर और करौली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे ज्यादा पर दर्ज हुआ। वहीं बांसवाड़ा, जालोर, टोंक, नागौर, गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर में 20 मार्च का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। सबसे ज्यादा तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पाली में दर्ज हुआ। इधर न्यूनतम तापमान में भी मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सबसे गर्म रात बाड़मेर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अजमेर, नागौर, बांसवाड़ा, बाड़मेर समेत कई शहरों में पिछले 2 दिन में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है।
Related Posts
आपसी विवाद को लेकर झगड़ा, बुजुर्ग व्यक्ति को आई चोटें
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में…
आरजीएचएस के बकाया भुगतान के चलते मुफलिसी के दौर से गुजर रहे प्रदेश के होलसेल भंडार
बीकानेर। सरकारी अस्पतालों व अन्य स्थानों पर संचालित सहकारी भंडार के दवा केंद्र इन दिनों…
सुबह निकाली प्रभातफेरी कल होगी भाषण प्रतियोगिता
बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वर्ण जयंती वर्ष…
